Media Watch News: सिंहस्थ महाकुंभ की सांस्कृतिक प्रस्तुति सिंहस्थ महाकुंभ की सांस्कृतिक प्रस्तुति ================================================================================ Virendra Sharma on 27/02/2016 02:30:00 भजन गायिका मालिनी अवस्थी ने बिखेरी स्वर-लहरियाँ सिंहस्थ महाकुंभ की सांस्कृतिक प्रस्तुति अनुगूंज-3 का गुरुवार को क्षिप्रा तट रामघाट पर समापन हुआ। तीन-दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सुप्रसिद्ध भोजपुरी भजन गायिका सुश्री मालिनी अवस्थी ने रंगारंग भक्तिपूर्ण कार्यक्रम में अपनी सुमधुर आवाज में अनेक भजन प्रस्तुत कर स्वर-लहरियाँ बिखेरी। कार्यक्रम का समापन भक्ति-संगीत सभा के रूप में हुआ। सुश्री मालिनी ने कार्यक्रम की शुरूआत भगवान महाकाल को समर्पित भजन 'ओम नम: शिवाय...डम डम डमरू बजावेला हमार जोगिया रे' से की। उनकी दूसरी प्रस्तुति 'शिव के स्वरूप बाबा महाकाल जिन्हें जाने सारा जग नाथन के नाथ, सारे जगवा में फैली अंजौर बाबा भोलेनाथ की' थी। देवीशक्ति को समर्पित भजन 'मैय्या खोल ना किवड़िया... बड़ी देर से खड़ी' को भी श्रोताओं ने सराहा। प्रस्तुत भजन में साथी कलाकार मोहम्मद अखलाक ने बेंजो, मुकेश ने तबला, अनिल ने ढोलक, ललित ने आक्टोपेट एवं सचिन गुप्ता ने सिंथेसाइजर पर संगत दी। संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से क्षिप्रा के तट पर इस श्रंखला की शुरूआत मंगलवार को सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई की प्रस्तुति से हुई थी। दूसरे दिन बुधवार को श्रीमती संजो बघेल के भजनों ने समां बाँधा। लाइट एंव साउण्ड के साथ इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को उज्जैन के दर्शक एवं श्रोता लम्बे समय तक भुला नहीं पायेंगे।