उद्योगपति विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ीं
माल्या के विदेश जाने पर लगे रोक, बैंकों ने SC में की अपील
उद्योगपति विजय माल्या की परेशानी लगातार बढ़ रही है. भारी कर्ज डूबे माल्या के खिलाफ अब बैंकों ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय स्टेट बैंक के साथ ही 17 बैंकों ने एकसाथ माल्या के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.
अपील में कहा गया है कि माल्या के विदेश जाने पर रोक लगाई जाए. गौरतलब है कि विजय माल्या कथित तौर पर विदेश में बसने की कोशिश में हैं. माल्या के ऊपर बैंकों का करीब 7000 करोड़ रुपये का कर्ज है.ससे पहले ‘किंग ऑफ गुड टाइम’ विजय माल्या को डेब्ट रिकवरी ट्रि्ब्यूनल (डीआरटी) ने बड़ा झटका दिया था. डीआरटी ने उन्हें मिलने वाली तकरीबन 515 करोड़ रुपये की रकम फ्रीज कर दी है. डीआरटी के अगले आदेश तक न तो विजय माल्या ये पैसा निकाल पाएंगे और न ही डिआजियो इस रकम को वापस ले पाएगा. डीआरटी ने ये फैसला एसबीआई की याचिका पर सुनाया है. ट्रिब्यूनल ने सुनवाई की अगली तारीख 28 मार्च तय की है. एसबीआई ने अपनी अर्जी में कहा था कि इस रकम पर सबसे पहला हक उसका है क्योंकि माल्या ने बैंक का कर्ज नहीं चुकाया है.
Post your comment