आकाँक्षा योजना पात्रता परीक्षा का परिणाम 26 सितम्बर को
By 24/09/2018 06:02:00
भोपाल, प्रदेश में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के उन्मुखीकरण के लिये अकाँक्षा योजना की पात्रता परीक्षा का परिणाम 26 सितम्बर को घोषित किया जायेगा। परिणाम की घोषणा जनजातीय कार्य विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी।
आकाँक्षा योजना के अन्तर्गत लाभांवित होने के लिये 5412 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किये। पात्रता परीक्षा में भोपाल में 374, इंदौर में 2480, जबलपुर में 1419 और ग्वालियर में 77 अर्थात् कुल 4350 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
आकाँक्षा योजना के अन्तर्गत जनजातीय वर्ग के कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं से ही जेईई/नीट/एम्स की प्रतियोगी परीक्षा की राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग संस्थानों द्वारा तैयारी करवाई जाएगी। यह कोचिंग भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में दी जाएगी।
Rate this article
http://viagrasupera.com/
Post your comment